September 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईद मिलादुन्नबी पर दी शुभकामनाएँबांगो बांध के 6 गेट खुले, 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहादुर्ग पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 70 लाख के 303 मोबाइल बरामद, कर्मचारियों को सम्मानित किया गयाओणम पर्व की धूम: कोरबा के टीपी नगर इंडियन कॉफी हाउस में मनाया गया भव्य उत्सवNHM कर्मियों ने लिया सामूहिक इस्तीफा का निर्णय, 4800 कर्मचारियों ने सौंपा त्यागपत्रखाद संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल, उमेश पटेल के नेतृत्व में किसानों ने घेरा तहसीलयूरिया की कालाबाजारी : पटेल कृषि केंद्र का खाद गोदाम सीलरायपुर एनआईटी-एफआईई को राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कारअनिश्चितकालीन हड़ताल पर सख्त कार्रवाई: 25 स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं समाप्तकरमा तिहार के रंग में डूबा मुख्यमंत्री निवास:करमा दलों को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित
छत्तीसगढ़

30 नर्सिंग कॉलेज पर जीरो ईयर की मुहर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 93 निजी नर्सिंग कॉलेजों में से 30 को अंततः जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है। आयुष विश्वविद्यालय ने दिवाली के ठीक पहले 41 कॉलेजों की संबद्धता सूची जारी कर दी, जिसमें सिर्फ 11 संबद्धता हासिल कर पाए हैं। यह प्रथम सूची है। 36 कॉलेज की सूची छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड थी। यह संयुक्त निरीक्षण के बाद की सूची थी, जिस पर हाई पॉवर कमेटी की भी मुहर लगी थी। मगर आयुष विवि और हाई पॉवर कमेटी ने कहा था कि अभी फैसला नहीं लिया गया है। कुछ कॉलेजों में दोबारा निरीक्षण करवाया जा रहा है। दोबारा निरीक्षण पूरी होने के बाद 36 में 30 कॉलेजों में इस साल दाखिले नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक दिवाली के बाद आने वाली दूसरी संबद्धता सूची में कुछ और कॉलेज नप सकते हैं। बतां दें कि इन कॉलेजों में ढेरों कमियां थी। कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं तो थी ही नहीं, ये एक कमरे में ही संचालित थे।
11 कॉलेज जिन्हें दी गई अस्थायी संबद्धता-
कोलबिंया कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर- 50
जगदगुलऊ शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर- 40
ग्रेसियस स्कूल ऑफ नर्सिंग कबीरधाम- 30
सीएम नर्सिंग कॉलेज दुर्ग- 60
रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजनांदगांव- 40
संदीपनी एकेडमी, दुर्ग- 20
सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग जगदलपुर- 40
इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सूरजपुर- 30
आदेश्वर नर्सिंग इंस्टिट्यूट, कांकेर- 40
सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, राजनांदगांव- 30
विरेंद्र दीपक कॉलेज ऑप नर्सिंग, गरियाबंद- 30
अंततः 30 कॉलेज जीरो ईयर घोषित-
वेदांती विद्या नर्सिंग इंस्टिट्यूट बेमेतरा
दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सत्य विहार रायपुर
डॉ. राजेंद्र प्रसाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई
सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चांपा
महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर
पुष्पेंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बलरामपुर
सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग, मुंगेली, बिलासपुर
श्रृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, कोरबा
कंफ्यूइंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजनांदगांव
महादेव हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग शांति नगर, बिलासपुर
हार्दिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी, दुर्ग
लवकुश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, कोंडगांव
कोंडागांव कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बस्तर
जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर।
गायत्री इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर
नर्सिंग कॉलेज सुकमा, सुकमा
लक्ष्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सरगुजा
बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग मिशन हॉस्पिटल, बिलासपुर
डिवाईन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बलरामपुर
होप्स इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, कोरबा
न्यू लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुसमुंडा, कोरबा
अशरफी देवी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, बलरामपुर
अपार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, जशपुर
भारती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दुर्ग
लवकुश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, जशपुर
मार्गदर्शन संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग बैकुंठपुर, कोरिया
एके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, मनेंद्रगढ़, अंबिकापुर
आयुष विश्वविद्यालय की तरफ से संबद्धता पहली सूची प्राप्त हुई है। अब काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बहुत जल्द त्यौहार के बाद फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। नवंबर में सभी राउंड खत्म करने होंगे। – डॉ. जितेंद्र तिवारी, काउंसिलिंग सदस्य एवं प्रवक्ता, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय

Related Articles

Check Also
Close