छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा ड्रोन द्वारा

रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा ड्रोन द्वारा

Spread the love
Listen to this article

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 70 हजार के आसपास यात्री आवागमन करते हैं जिनकी सुरक्षा रायपुर रेल मंडल के लिए सर्वोपरि है यात्रियों की सुरक्षा के लिए रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है साथ ही दुर्गा पूजा दीपावली छठ पूजा दशहरा त्योहारों को देखते हुए त्योहारी सीजन में और यात्री संख्या में इजाफा होने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन द्वारा पूरे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है रेलवे प्लेटफार्म प्रवेश द्वार निकास द्वार अनारक्षित टिकट काउंटर पार्किंग एरिया मैं सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जहां एक और वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मी निगरानी रख रहे हैं वहीं सिविल यूनिफॉर्म में भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी व्यक्तिगत रूप से की जा रही है साथ ही साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के भी तमाम इंतजाम आत है कंट्रोल रूम में सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
रायपुर रेल मंडल यात्रियों से निवेदन करता है कि वह यात्रा के दौरान सतर्क रहें अनजान व्यक्तियों से खाने पीने की चीजें ना खरीदें सहयात्री भी संदिग्ध हो सकते हैं फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ते उतरते समय सावधानी बरतें अपने सामान को लावारिस ना छोड़े किसी भी लावारिस सामान के दिखने पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन 182 या किसी भी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी रेलवे कर्मचारियों को उससे अवगत कराएं यात्रा के दौरान सुरक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 182 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें चिकित्सा साफ सफाई या अन्य यात्री सुविधाओं के लिए 138 नंबर का उपयोग करें अथवा सोशल मीडिया से भी रेलवे से ट्विटर फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है जिस पर मंडल के नियंत्रण कक्ष में निरंतर कर्मचारी सोशल मीडिया का अवलोकन करते रहते हैं एवं 182 रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन नंबर 138 यात्री सुविधाओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने सभी यात्रियों को आगामी पर्वो की हार्दिक बधाई देते हुए सुरक्षित संरक्षित सुखद सफल यात्रा की कामना की है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button