September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

सुकमा में गणेश पंडाल में सो रहे दो किशोरों की सर्पदंश से मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सुकमा। जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर झापरा गांव में रविवार की रात गणेश पंडाल में सो रहे दो किशोरों की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजन उन्हें पहले अस्पताल ले जाने के बजाय सिरहा-गुनिया के पास ले गए। हालत नहीं सुधरी तो अस्पताल भागे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इससे गांव में गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं।
ग्राम झापरा में गणेश उत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहौल था। रविवार की रात गणेश पंडाल में दो बालक नुप्पो अनु (17) और दिनेश पोड़ियाममी (15) सोये हुए थे। रात में उन्हें सर्प ने डस दिया।
सोमवार तड़के उनकी तबीयत बिगड़ी तो साथ में सो रहे भाई व दोस्तों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने परिजनों को बताया तो वे अनु और दिनेश को गांव में सिरहा-गुनिया के पास ले गए। वहां झाड़-फूंक से उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया। सुबह नौ बजे परिजन ऑटो से दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने नुप्पो अनु को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाम चार बजे दिनेश ने भी दम तोड़ दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close