गोद ग्राम टेमरी के विद्यार्थियों ने किया लोकभवन का भ्रमण

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका की पहल पर लोकभवन की गतिविधियों से जनसामान्य, विशेषकर विद्यार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से लोकभवन का भ्रमण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के ग्राम टेमरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ शनिवार को लोकभवन का भ्रमण किया तथा राज्यपाल से प्रत्यक्ष संवाद किया।
उल्लेखनीय है कि इस ग्राम को राज्यपाल ने गोद लिया है। विद्यार्थियों ने लोकभवन परिसर स्थित छत्तीसगढ़ मंडपम, उदंती परिसर, कन्हार परिसर, डिस्पेंसरी उद्यान, तथा सचिवालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। इसके पश्चात वे कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और लोकभवन में भ्रमण के अनुभव को उनके साथ साझा किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राज्यपाल से उनके जीवन, शिक्षा एवं करियर से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे, जिनका राज्यपाल ने सहज और प्रेरक तरीके से उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, धैर्य,अनुशासन और मेहनत के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम इतिहास है। इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। यहां के लोगों की सेवा भाव की उन्होंने सराहना की।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से उनके स्कूल से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। छात्रों ने खेल मैदान, पुस्तकालय, आधुनिक प्रयोगशाला तथा गणित के शिक्षक की आवश्यकता की जानकारी दी। इस पर राज्यपाल ने इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूली जीवन सर्वश्रेष्ठ होता है। इसका आनंद उठाएं। अच्छे से पढ़ाई करें। यदि इस समय नींव मजबूत होगी तो आगे का जीवन भी सफल रहेगा। उन्होंने बच्चों को मेहनत, धैर्य और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को पौधे भेंट किए और उन्हें घर, स्कूल तथा गांव में पौधारोपण कर उनकी नियमित देखभाल करने का संदेश दिया।
Live Cricket Info