न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल कोरबा के वार्षिक उत्सव में बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन
कोरबा स्थित न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 26 पं. रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एस. आर. आलम ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षय दुबे (अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल कोरबा), संदीप केशरवानी एवं जितेंद्र मैथी उपस्थित रहे। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से
अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और मंचीय प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।
मुख्य अतिथि पार्षद अब्दुल रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का समावेश भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य एस. आर. आलम ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों
एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण बना रहा, जिससे न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल का वार्षिक उत्सव एक यादगार आयोजन के रूप में संपन्न हुआ।
Live Cricket Info




