August 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
उपभोक्ताओं को मिलेगी हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारीअब गांजा पीने वाले भी जाएंगे जेल, रायपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाईधारासिव के पनखत्ती तालाब में मिला अज्ञात भ्रूण, इलाके में सनसनी11 लाख की लूट निकली फर्जी: कर्ज से उबरने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तारउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को 14419 सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सदस्यता रत्न सम्मान से सम्मानितकलेक्टर ने वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी का किया सघन निरीक्षणनहर में डूबने से युवक की मौतलाखों के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर सुभाष तिवारी गिरफ्तारधर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार ननों को मिली जमानतकोरबा पुलिस की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर जोर
छत्तीसगढ़

पुलिस भर्ती दोबारा से कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पुलिस परीक्षा गड़बड़ी को लेकर विधायकों एव महापौर द्वारा मुख्यमंत्री निवास में जाकर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा गया। पिछले वर्ष पुलिस की जो भर्ती निकली थी उस परीक्षा में काफी गड़बड़ी होने के आशंका है जिस कारण विधायकों एवं महापौर ने जाकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि इस परीक्षा को दोबारा लिया जाए और निष्पक्ष रूप से भर्ती कराई जाए पिछले वर्ष जो परीक्षा हुई थी उसमें बहुत बड़े स्तर पर भर्ती में पैसे का लेनदेन किया गया था जिसकी जांच कराई जाए और फिर से परीक्षा कराई जाए कुछ दिन पहले ही पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के सामने परीक्षा दिए हुए छात्रों ने धरना प्रदर्शन करके मांग किया था कि वह दोबारा परीक्षा चाहते हैं यह मांग को लेकर वह धरने पर बैठे थे उनके ज्ञापन को प्राप्त करने के लिए पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय वहां मौजूद थे साथ ही साथ भिलाई में भी महाविद्यालय के सामने परीक्षार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था इस ज्ञापन को प्राप्त करने के लिए भिलाई के विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव जी वहां मौजूद थे दोनों ही जगह छात्रों का मांग था कि निष्पक्ष रूप से दोबारा परीक्षा ली जाए इसी बात को देखते हुए 2 दिन पहले विधायक एवं महापौर मुख्यमंत्री जी के निवास में जाकर सीएम श्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी को जाकर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष परीक्षा की मांग की।
:-पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने कहा की बीते वर्ष जो परीक्षा हुई थी उसमें बहुत बड़े रूप में धांधली की गई हैं पुलिस भर्ती में पैसे का लेनदेन किया गया था
:-विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने फिर से निष्पक्ष परीक्षा की मांग की है और मुख्यमंत्री जी से हमने यह मांग की कि इस बार जब निष्पक्ष परीक्षा होंगे भर्ती की संख्या को पिछले वर्ष की तुलना में और भी ज्यादा बढ़ाएं ताकि प्रदेश की युवाओं को रोजगार प्राप्त हो।
:-रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे जी ने कहा कि जो बच्चे पिछले बार परीक्षा में भाग लिए थे और उनकी आयु इस वर्ष ज्यादा हो जाएगी इस कारण वह इस बार परीक्षा नहीं दे पाएंगे महापौर जी ने मुख्यमंत्री जी से और ग्रह मंत्री जी से निवेदन किया कि आयु की सीमा को बढ़ा दिया जाए।
:-एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा ने यह कहा की हम सदैव छात्रों के साथ खड़े हैं पिछले कई वर्षों से हम छात्रों की लड़ाई लड़ रहे हैं और छात्रों के साथ न्याय होगा इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है की पुलिस भर्ती में जो धांधली हुई है उस परीक्षा को रोककर पूर्ण रूप से नए तौर पर परीक्षा ली जाए और प्रदेश के छात्रों को रोजगार दिया जाए।।
ज्ञापन सौंपने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे पदाधिकारी पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ,भिलाई के विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव ,रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा,अमित शर्मा(मोंता), भावेश शुक्ला आदी

Related Articles

Check Also
Close