नेशनल
मुंबई की बारिश बनी आफत, दीवार गिरने से मलाड में 13 और पुणे में सात की मौत
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश अब वहां के लोगों के लिए आफत बन गई है। मुंबई के मलाड़ में दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुणे में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। इन दोनों हादसों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव और राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
बृहत मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मलाड़ की घटना में 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ”कुरार गांव में एक ढलान सरीखे पहाड़ पर बने कुछ अस्थायी झोपड़ियों पर दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info