1 जुलाई से मिलेगा पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, आदेश जारी
रायपुर। विधानसभा चुनाव पूर्व पुलिस कर्मियों ने साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग रखी थी। कांग्रेस की सरकार आते ही पुलिस कर्मियों की मांग को लेकर एक समिति गठित की गई थी। जिसके चलते अब छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने का आदेश जारी किया गया हैं।
ज्ञात हो कि कई जिलों के एसपी ने रोस्टर तैयार भी कर लिया है। कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग ने सप्ताहिक अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है।
जहां नहीं मिल रहा है, वहां भी जल्द ही अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा। राजधानी पुलिस को 1 जुलाई से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। जिसके लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा हैं।

Live Cricket Info