दूसरी बार थाने पहुंचे पुनीत गुप्ता, नहीं दिए सवालों के जवाब
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता गुरुवार को दूसरी बार अपने बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ तय समय पर गोल बाजार थाने पहुंचे, लेकिन जब पुलिस ने उनसे सवालों के जवाब जानना चाहे तो तो उन्होंने फिर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की बात कहने जवाब नहीं दिए। गौरतलब है कि इससे पहले 6 मई को भी पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ बयान दर्ज करने थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के कुछ सवालों पर उन्होंने रिकॉर्ड देखकर जवाब देने की बात कही थी। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने डीकेएस अस्पताल के कथित घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और इस मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। डॉ. पुनीत गुप्ता फिलहाल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर रिहा है।

Live Cricket Info
