Home छत्तीसगढ़ ग्राम जड़कोंगा में पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

ग्राम जड़कोंगा में पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

10
0

कोंडागांव।   छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत माकड़ी विकाखण्ड के ग्राम पंचायत उड़ेगा के आश्रित ग्राम जड़कोंगा में बुधवार को पशुधन विकास विभाग के तत्वावधान में पशु मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधियों द्वारा गोवर्धन पूजा के साथ की गई, जिसमें गौवंश को खिचड़ी खिलाया गया तथा पारंपरिक राउत नाचा प्रस्तुति दी गई।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जुगबती पोयाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भगवती नेताम, जनपद सदस्य पन्ना लाल नेताम, अनीता नेताम,  कृष्ण पोयाम तथा  अन्त जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मेला एवं प्रदर्शनी में क्षेत्र के पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभाग की ओर से पशुओं की निःशुल्क जांच, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान तथा पोषण एवं देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में पशुपालन को प्रोत्साहित करना तथा पशुपालकों को नवीन तकनीकी जानकारी एवं व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया तथा समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीणों को पशुधन संवर्धन एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया गया।

 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उड़ेगा के सरपंच  सोनाराम सोरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पशुपालक सम्मिलित हुए। विभागीय प्रतिनिधियों में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला कोंडागांव के डॉ. एमबी सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी माकड़ी डॉ. सुदरन मरकाम, डॉ. पीएल ठाकुर (पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ), डॉ. केके कोराम, डॉ. ढालेश्वरी साहू, मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट प्रभारी डॉ. श्याम सुंदर नाग, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री सियाराम नेताम एवं विभाग के समस्त परिचारक उपस्थित रहे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here