कल्याणकुंज वृद्धाश्रम में दीपावली की रौनक, बुजुर्गों के बीच बांटी गई खुशियां — स्व. ज्योति पाण्डेय फाउंडेशन के सौजन्य से हुआ सेवा भाव का अनूठा आयोजन

बिलासपुर। दीपावली का पर्व जहां पूरे देश में रोशनी और उल्लास का संदेश लेकर आता है, वहीं स्व. ज्योति पाण्डेय फाउंडेशन ने इस त्यौहार को मानवता और सेवा की भावना से जोड़कर एक मिसाल कायम की। फाउंडेशन द्वारा कल्याणकुंज वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के बीच नए कपड़े और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे वहां का वातावरण प्रेम और अपनत्व की रोशनी से जगमगा उठा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर श्री रामगोपाल करियारे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी और कहा कि “समाज का सच्चा विकास तभी संभव है जब हम अपने बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके अनुभवों को आदरपूर्वक सुनें।” उन्होंने इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में संवेदनशीलता और सेवा की भावना को बढ़ाते हैं।
फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय (चीना) ने बताया कि यह आयोजन उनके लिए केवल सेवा नहीं, बल्कि आत्मिक सुख का अनुभव है। उन्होंने कहा कि “हमारी कोशिश रहती है कि त्योहारों की खुशियां उन तक भी पहुंचे जो समाज का आधार स्तंभ रहे हैं, लेकिन आज अकेलेपन में जीवन बिता रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन वर्ष भर ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक सहायता पहुंचाने का कार्य करता है।
कार्यक्रम में समाजसेवी संगठन के दर्जनों सेवाभावी युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई, दीप जलाए और उन्हें नए वस्त्र भेंट किए। बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान देखकर युवा स्वयंसेवकों ने भी सच्चे अर्थों में दीपावली की खुशियां महसूस कीं।
कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम के प्रबंधन ने स्व. ज्योति पाण्डेय फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बुजुर्गों के जीवन में नई उमंग भरते हैं, बल्कि समाज को भी यह सिखाते हैं कि सच्ची खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में है।
इस तरह, बिलासपुर के कल्याणकुंज वृद्धाश्रम में इस दीपावली का पर्व केवल दीपों की रोशनी से नहीं, बल्कि सेवा, प्रेम और मानवता की ज्योति से जगमगाता नजर आया।

Live Cricket Info