Home अपराध चेकअप के बहाने की शर्मनाक हरकत — कोरबा मेडिकल कॉलेज में सीनियर...

चेकअप के बहाने की शर्मनाक हरकत — कोरबा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर ने ट्रेनी से की छेड़छाड़, FIR के बाद मचा हड़कंप

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज में ‘गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित’ कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है।
यहां एक सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर पर ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।


“तुम ठीक नहीं लग रही हो… मैं चेकअप कर देता हूं” — कहकर की नीच हरकत

यह मामला आयुष विंग में पदस्थ डॉक्टर ए.के. मिश्रा से जुड़ा है।
शनिवार दोपहर ट्रेनी डॉक्टर किसी कार्य से डॉक्टर मिश्रा के रूम में पहुंची थी। उस समय कमरे में डॉक्टर मिश्रा और एक अन्य स्टाफ मौजूद थे।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे पास बुलाते हुए कहा — “तुम ठीक नहीं लग रही हो, मैं चेकअप कर देता हूं”
जब उसने इंकार किया, तो डॉक्टर ने जबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और शारीरिक छेड़छाड़ की।


डरी-सहमी ट्रेनी डॉक्टर कमरे से भागी

पीड़िता किसी तरह वहां से निकली और मेडिकल कॉलेज के डीन को लिखित शिकायत दी।
उसने तुरंत अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।
परिजन अगले दिन कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने IPC की धारा 354 (महिला से छेड़छाड़) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर जांच टीम गठित की गई है।


मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बनाई जांच समिति

डीन डॉ. के.के. सहारे ने कहा कि पीड़िता ने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
मामले की जांच आंतरिक निवारण समिति (Internal Complaints Committee) से कराई जा रही है।
दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी। लेकिन जांच की बात कह अस्पताल प्रबंधन हर बार अपना पल्ला झाड़ लेता है।


महिला डॉक्टरों में गुस्सा, आरोपी की बर्खास्तगी की मांग

इस घटना से मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टरों और ट्रेनी स्टाफ में आक्रोश है।
उन्होंने आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं का कहना है —

“अगर मेडिकल कॉलेज के भीतर भी महिला डॉक्टर सुरक्षित नहीं, तो फिर भरोसा किस पर किया जाए?”


यह सिर्फ छेड़छाड़ नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर करारा तमाचा है जो ‘हीलिंग हैंड्स’ की जगह ‘हेल्पलेस हैंड्स’ बना रहा है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here