छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष 23 को लेंगे समीक्षा बैठक

सक्ती (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा, आई.ए.एस. (सेवानिवृत), केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त की अध्यक्षता में एवं सदस्यगण नीलांबर नायक, यशवंत सिंह वर्मा, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, शैलेन्द्री परगनिहा एवं कृष्णा गुप्ता की उपस्थिति में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 23 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली जाएगी।
बैठक में शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी एवं जनगणना के संबंध में डाटा प्रविष्टि की समीक्षा की जाएगी। समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले का संक्षिप्त विवरण एवं उनके विभाग अंतर्गत संचालित केन्द्र और राज्य सरकार की पृथक-पृथक विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ उक्त बैठक में अनिवार्यतः उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है।

Live Cricket Info
