
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य और अधिवक्ताओं के हक़ के लिए लगातार आवाज़ उठाने वाले अधिवक्ता अब्दुल रहमान शेख ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के समय बिलासपुर के छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद कार्यालय में अधिवक्ता साथियों की भारी मौजूदगी ने माहौल को चुनावी रंग में बदल दिया।
वकील बिरादरी की एकजुटता
नामांकन के दौरान सम्मानित अधिवक्ता साथी महेंद्र चंदेल, सुरेश सिंह, संजय कुमार, सुरेश पटेल, अखिलेश चंदेल, ईश्वर साहू, लक्ष्मी देवांगन, लक्ष्मी यादव, बजरंग चोहान, उपेंद्र वर्मा, रोशन लाल, अमित साहू, विकास सिसोदिया, अमित कपिल, नकुल रजवाड़े, सीएल साहू, मोह. अख्तर, भुनेश्वर राठौर, योगेश चन्द्रा, गोपाल साहू, गोकुल महंत, बंशी धर, नरेश साहू, शबनम ख़ान, उर्मिला, प्रेमलता, गायत्री दीवान, राशि सचदेव, सरिता चोहान, कृष्णा अहीर और राजेंद्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
समर्थकों ने अब्दुल रहमान शेख के पक्ष में नारेबाज़ी कर जीत का विश्वास जताया।
“अधिवक्ता हितों की आवाज़ को और बुलंद करेंगे” – शेख
नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अब्दुल रहमान शेख ने कहा —
“विधिक परिषद अधिवक्ताओं के अधिकारों की सबसे बड़ी आवाज़ है। मेरा लक्ष्य एक ऐसी पारदर्शी और सशक्त परिषद का निर्माण करना है, जहाँ हर अधिवक्ता की समस्या को प्राथमिकता से सुना और हल किया जाए।”
उन्होंने आगे कहा —
“मैं जिला अधिवक्ता संघ और पूरे प्रदेश के अधिवक्ता साथियों से अपील करता हूँ कि आगामी 30 सितंबर 2025 को प्रथम वरीयता (1) का वोट देकर मुझे आशीर्वाद और समर्थन दें, ताकि हम सब मिलकर अधिवक्ताओं की गरिमा को नई ऊँचाई तक पहुँचा सकें।”
