रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग तेज, केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद बृजमोहन

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती से पहले राजधानी रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर यह मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने से राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक संपर्क को नई उड़ान मिलेगी।
रायपुर एयरपोर्ट को लेकर प्रमुख मांगें:
1 नवंबर से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया जाए
रायपुर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाए और एक नया टर्मिनल तैयार किया जाए
रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाए
रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा शुरू की जाए
भिलाई के लिए फ्लाइंग स्कूल का प्रस्ताव
सांसद अग्रवाल ने भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में एक फ्लाइंग स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में एविएशन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को उड़ान प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।
क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल?
सांसद ने कहा कि रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से न केवल व्यापार और उद्योग को बल मिलेगा, बल्कि पर्यटन और निवेश को भी गति मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा शुरू होने से किसानों और कारोबारियों को भी बड़ा फायदा होगा।
मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि रायपुर जैसे तेजी से विकसित होते शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई सेवाएं मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर जल्द कदम उठाए जाएंगे।
एयरपोर्ट कमेटी मेंबर भी रहे मौजूद
इस मुलाकात में रायपुर एयरपोर्ट कमेटी के सदस्य और एविएशन एक्सपर्ट डॉ. सुमीत सुशीलन भी शामिल रहे। उन्होंने तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दी और बताया कि रायपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय दर्जे के लिए पूरी तरह सक्षम है।
छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय हवाई मानचित्र पर लाने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पर कब और कितना ठोस कदम उठाती है। रायपुर को इंटरनेशनल हब बनाने की दिशा में यह पहल राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है।