July 6, 2025 |
अन्तर्राष्ट्रीयनेशनल

ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी: रियो में भव्य स्वागत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

 

रियो डी जेनेरियो/नई दिल्ली (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ब्राजील पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ब्रासीलिया में राजकीय वार्ता करेंगे। रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका जोशीला और सांस्कृतिक स्वागत किया, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित विशेष प्रस्तुति भी शामिल थी।

ऑपरेशन सिंदूर’ की दमदार प्रस्तुति

स्वागत समारोह की सबसे खास बात रही भारतीय महिला कलाकारों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए निर्णायक सैन्य अभियान को नृत्य और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रवासी भारतीयों ने हाथों में तिरंगा लेकर पारंपरिक नृत्य, गीत, चित्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कलाकारों से मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की।

एक नर्तकी ने भावुक होकर कहा: “मोदी जी हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं। उनकी मौजूदगी में प्रस्तुति देना गर्व की बात है। हमने यह कार्यक्रम भारत माता और वीर सैनिकों को समर्पित किया है।”

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति होगी। सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल सहयोग और बहुपक्षीय व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा, होंगे कई अहम समझौते

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया की ओर रवाना होंगे, जहां वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर द्विपक्षीय वार्ता होगी।

यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की लगभग छह दशकों में पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिसे भारत-ब्राजील संबंधों के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से न सिर्फ ब्रिक्स मंच पर भारत की भूमिका और प्रभाव बढ़ेगा, बल्कि ब्राजील के साथ द्विपक्षीय रिश्ते भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close