छत्तीसगढ़
KORBA BREAKING:कुसमुंडा कोयला खदान में टिपर पलट, चालक घायल…
कोरबा,19 मई 2025। एसईसीएल कुसमुंडा कोयला खदान में एक निजी कंपनी का टिपर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं। टिपर कुसमुंडा खदान के कैंटीन के पास हॉल रोड पर चल रहा था, जब वह अनियंत्रित होकर पानी निकासी के रास्ते पर जाकर पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खदान प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि घटना में बड़ा हादसा नहीं हुआ और चालक को मामूली चोटें आई हैं।
यह घटना बीते 9 मई को गेवरा खदान में हुए हादसे की याद दिलाती है, जब एक डंपर अनियंत्रित होकर सम्प एरिया में जा घुसा था। हालांकि उस घटना में भी ऑपरेटर सकुशल बाहर निकल आया था। कुसमुंडा खदान में टिपर पलटने की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
