विधायक भावना ने गांगपुर में नवीन 33/11 केवी उपकेंद्र का किया लोकार्पण
पंडरिया (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत ग्राम गांगपुर (बिरमपुर) में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का लोकार्पण पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, कार्यपालन अभियंता के.के. झा, के. एल. उइके, एच. पी. गुप्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट ने बताया कि कबीरधाम जिले के पंडरिया संभाग के ग्राम गांगपुर (बिरमपुर) में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 2 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से निर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 08 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 06 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइन सृजित की गई है। ग्राम गांगपुर (बिरमपुर) में निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र से तीन फीडर यथा देवसरा, केषलीगोड़न एवं बिरमपुर के माध्यम से इस क्षेत्र ग्राम घोघरा, गौरकापा, गांगपुर, देवसरा, बिनौरी, भगतपुर, पण्डरीपथरा, पाढ़ी, बिरकोना, केशलीगोड़न, राम्हेपुर, लिम्हाईपुर, खैरझिटी पुराना एवं बिरमपुर के लगभग 2229 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा ग्राम गांगपुर (बिरमपुर) में उपकेन्द्र स्थापना हेतु जमीन आवंटन की प्रक्रिया में विशेष सहयोग के लिए विधायक पंडरिया श्रीमती भावना बोहरा एवं जिला प्रशासन का आभार जताते हुए उपस्थित नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को नवीन उपकेन्द्र के लोकार्पण हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024