कोरबा बंग समाज द्वारा , कालीबाड़ी एस.ई.सी.एल. ग्राउंड में विशाल आनंद मेला का कालीबाड़ी एस.ई.सी.एल. कोरबा ग्राउंड में विशाल आनंद मेला का आयोजन

कोरबा – कालीबाड़ी एस.ई.सी.एल. कोरबा ग्राउंड में विशाल आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें टाइटल स्पॉन्सर के रूप में प्रथम ज्वेलर्स निहारिका, गोल्ड स्पॉन्सर के रूप में एनकेएच हॉस्पिटल एवं को-स्पॉन्सर के रूप में पुष्पक इलेक्ट्रॉनिक्स, शाह जेठालाल ज्वेलर्स, कावेरी रेस्टोरेंट, संज्ञान मोटर्स यामाहा, सिल्वर सेंटर, मेडिको, वर्धमान ज्वैलर्स, ऑटो सेंटर, तत्व आर्किटेक्ट्स एंड प्लानर्स, केक शॉप, इंडियन हॉलीडेज एवं अंकुर टेंट हाउस का सहयोग मिला।
इस आनंद मेला में बंग समाज की महिलाओं द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए एवं पेंटिंग और पौधों के स्टॉल भी लगाए गए। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद नरेंद्र देवांगन, कालीबाड़ी पुरोहित सहदेव चक्रवर्ती, कोरबा बंग समाज के महासचिव अधिवक्ता श्यामल मल्लिक एवं कोरबा बंग समाज के कोषाध्यक्ष संजय दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुष्पक इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक राकेश रामानी एवं सुमन रामानी द्वारा सभी बंग समाज की महिलाओं को एप्रन उपहार के रूप में देकर उनका उत्साह बढ़ाया। एप्रन का वितरण पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं सुमन रामानी द्वारा किया गया।
यह आनंद मेला हर साल पोष के महीने में आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत द्वारा महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं एक-एक स्टॉल जाकर महिलाओं से मिली एवं व्यंजनों का स्वाद चखा। प्रत्येक स्टॉल बंगाल की पारंपरिक व्यंजन खासकर चावल के आटे और नारियल एवं गुड़ की फीलिंग द्वारा पीठे कहे जाने वाले स्वादिष्ट मीठे व्यंजनों से सजे हुए थे। बंगाल में पोष के महीने में इस तरह के व्यंजनों से त्यौहार मनाने की पारंपरिक रिवाज है।
इस आयोजन में रीता विश्वास, रिनी दुबे, बेबी डे, संध्या डे, शिवानी दास, मिष्टी मुखर्जी, निर्मला गिरी, टुंपा विश्वास, शिप्रा शीट, नीतू चौधरी, सविता सरकार, चंपा बैनर्जी, सुमी दास, रत्ना दत्ता, पूजा रानी माजी, मिली गांगुली, मनुपा चक्रवर्ती, छवि हालदार, संघमित्रा चक्रवर्ती आदि महिलाओं द्वारा बंगाल की पारंपरिक व्यंजनों को परोसा गया, साथ ही रंग धारा कला मंच के कमल मजूमदार एवं टीम के द्वारा बेहतरीन कलाकृतियों का स्टॉल लगाया गया और रिटायर्ड सीएसईबी कर्मचारी अनिमेष गांगुली द्वारा खूबसूरत व सजावटी फूलों के पौधों का भी स्टॉल लगाया गया।
अमित बैनर्जी एवं श्रेयश्री सरकार के द्वारा मंच संचालन करते हुए खूबसूरत संगीत के कार्यक्रम को परोसा गया जिसमें मुख्य रूप से अमित बनर्जी, अपूर्वा ठाकुर, हैप्पी, मोनिका, समित, डॉ संजय अग्रवाल, विजय अरोरा एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। संदीप डांस ग्रुप द्वारा डांस का परफॉर्मेंस भी हुआ। अंत में हाॅजी गेम करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Live Cricket Info
