मुख्यमंत्री साय ने बगिया में जनदर्शन के दौरान आमजनों से किया सीधा संवाद

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विगत दिवस अपने गृह ग्राम बगिया में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया। जनदर्शन में ग्रामीणजन, महिलाएँ, किसान तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री साय ने सभी आवेदनों को गंभीरता और धैर्यपूर्वक सुना तथा मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ परीक्षण करते हुए शीघ्र और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य आमजन के जीवन को सरल बनाना और विकास को गति देना है, इसलिए यह आवश्यक है कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुँचे। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की ढिलाई या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित से जुड़े मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए उनका त्वरित निपटारा किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
जनदर्शन के दौरान कई आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया, वहीं कुछ मामलों में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। मुख्यमंत्री साय ने आत्मीयता से संवाद करते हुए आमजन को भरोसा दिलाया कि शासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है और प्रत्येक प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

Live Cricket Info
