DMF फंड के कथित दुरुपयोग पर केंद्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को भेजा स्मरण पत्र

कोरबा । डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) के कथित दुरुपयोग के मामले में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकास शील को स्मरण पत्र जारी किया है। यह कार्रवाई भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोरबा जिले में एक प्रमुख सड़क निर्माण कार्य के लिए डीएमएफ फंड का अनुचित उपयोग किया गया। ननकी राम कंवर के अनुसार, दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा तक की सड़क के लिए तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा लगभग 26 करोड़ रुपए डीएमएफ मद से स्वीकृत किए गए, जबकि यह सड़क निजी उपयोग से संबंधित बताई गई है।
पूर्व गृहमंत्री का कहना है कि संबंधित सड़क का निर्माण एवं मरम्मत डीएमएफ फंड से नहीं, बल्कि संबंधित संस्था के सामाजिक दायित्व (CSR) फंड से किया जाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही तत्कालीन कलेक्टर को इस मामले की शिकायत भारत सरकार में किए जाने की जानकारी मिली, उन्होंने अपने स्थानांतरण से पहले ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आनन-फानन में टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी।
इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर ननकी राम कंवर ने केंद्र सरकार को पुनः पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में तथ्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विस्तृत जवाब मांगा गया है तथा शिकायतकर्ता को भी पूरे प्रकरण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Live Cricket Info

