
कोरबा।
करतला थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में मृतक का पड़ोसी जयसिंह कंवर ही हत्यारा निकला। पत्नी को लेकर उपजे शक और गुस्से में जयसिंह ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक नंदकिशोर का जयसिंह के घर आना-जाना था और वह अक्सर उसकी पत्नी से बातचीत करता था। यह बात जयसिंह को नागवार गुजरती थी। रविवार रात जब जयसिंह घर लौटा तो उसने नंदकिशोर को अपनी पत्नी के साथ हंसी-मजाक करते देखा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।
गुस्से में बेकाबू जयसिंह नंदकिशोर को घर के पास स्थित बाड़ी में ले गया और वहां डंडों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने से नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
सुबह ग्रामीणों ने खून से सनी लाश देखी तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान घटनास्थल के पास खून से सना डंडा बरामद किया गया।
डॉग स्क्वाड ने अहम सुराग देते हुए जूते के सहारे सीधे आरोपी के घर तक पहुंचकर हत्या की गुत्थी सुलझा दी। पूछताछ में पहले आरोपी टालमटोल करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना दिया है।
महिला को लेकर उपजा शक, गुस्से की आग और एक जान… करतला हत्याकांड अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Live Cricket Info