कोरबा की सरजमीं पर मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब को सुनने उमडा जन सैलाब

कोरबा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के नामचीन धर्मगुरु मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब का एक रोज़ा अजीमुसान जलसा – जलसए सिरातून्नबी का आयोजन कोरबा के घंटाघर चौक स्थित ओपेन थिएटर मे सम्पन्न हुआ जिसमे मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब को सुनने उनकी एक झलक पाने के लिए कोरबा के मुसलमान उमड़ पड़े.
मुफ़्ती मो सलमान अजहरी साहब अपने पूर्व निर्धारित समय से कोरबा पहुंचे और घंटाघर चौक स्थित ओपेन थिएटर मे विशाल जनसमूह को दिनी मालूमातों से सराबोर किया , हजारों की तादाद मे मौजूद मुसलमान मर्द औरतों के नारों से गूंज उठा सभी और एक ही नारा था लबैक लबैक लबैक या रसूललाह, दौराने तकरीर मुफ़्ती साहब ने जन समूह को दीन पर चलने की और देश मे अमन चैन कायम करने की नसीहत दी.
कोरबा मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग एवं सचिव मोहसिन मेमन ने जलसे की कामयाबी के लिए तमाम सरपंरस्तो पदाधिकारियों एवं शहर के सम्मानीय लोगो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की कोरबा की सरजमीं पर नमची हस्ती मुफ़्ती मो सलमान अजहरी का आना गौरव का विषय है और सार गर्भित तकरीर से हम सब मुन्नावर हुए.
कार्यक्रम मे लूतरा शरीफ इंतजामिया कमेटी के ओहदेदारों ने कमेटी द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन मुफ़्ती साहब के हाथो कराया |

कार्यक्रम के कब्ल मरकजी सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी मक़बूल ख़ान साहब मेमन जमात के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी साहब , मो रफीक मेमन , आरिफ़ ख़ान साहब ,अहसान ख़ान साहब ,नौशाद ख़ान , मो. शाहिद , बरकत ख़ान , महबूब ख़ान साहब एवम् अन्य पदाधिकारियों ने मुफ़्ती साहब का गर्म जोशी से स्वागत किया.
जलसे को कामयाब बनाने मे मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग, सचिव मोहसिन मेमन सहित पूरी कमेटी के नौजवानो का योगदान सराहनीय रहा.

Live Cricket Info