रायपुर में मेगा हेल्थ कैंप-2025 का आयोजन, 18 से 22 दिसंबर तक मिलेगा नि:शुल्क इलाज

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 से 22 दिसंबर 2025 तक मेगा हेल्थ कैंप-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पांच दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित होगा, जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। आयोजकों के अनुसार यह छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप होगा।
इस मेगा हेल्थ कैंप में देशभर से आए ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रमुख अस्पतालों की टीम नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी। कैंप के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है और अब तक 18 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 8 से 10 हजार मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है।
हेल्थ कैंप के आयोजक एवं पश्चिम विधायक राजेश मुणत ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे जांच से लेकर इलाज तक की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अलग-अलग जगह भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को देखते हुए दिल्ली से विशेष मशीन और विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज संभव हो सके।
विधायक राजेश मुणत ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंप में सभी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगी और किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Live Cricket Info