इंडिगो ने छत्तीसगढ़ में घटाए ऑपरेशन, रायपुर से लगातार रद्द हो रहीं उड़ानें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे हैं। सुबह संचालित होने वाली मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट भी नहीं पहुंच रही हैं। पहले जहां रायपुर एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 25 फ्लाइटें आती-जाती थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर सिर्फ 16–17 रह गई है।
पिछले 5 दिनों में इंडिगो ने रायपुर से कुल 90 उड़ानें रद्द की हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ही पूरे दिन में एयरलाइन द्वारा 11 उड़ानें रद्द की गईं। अचानक हुए इस बदलाव के कारण यात्रियों को टिकट री-शेड्यूलिंग, वैकल्पिक उड़ानों की तलाश और अतिरिक्त खर्च जैसे समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।
फ्लाइट रद्द होने की वजह को लेकर एयरलाइन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन लगातार रद्द हो रही उड़ानों से यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और यात्रियों को उपलब्ध उड़ानों के बारे में अपडेट दिया जा रहा है।
यात्रियों ने मांग की है कि एयरलाइन जल्द स्थिति स्पष्ट करे और उड़ान संचालन सामान्य किया जाए, ताकि दैनिक यात्रा और व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ रहा असर कम हो सके।

Live Cricket Info
