
कोरबा। आबकारी, श्रम, उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के भ्राता कौशल देवांगन के सुपुत्र तथा भतीजे विशवेश और मेघा के वैवाहिक समारोह में प्रदेश की राजनीति का अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह के औपचारिक आयोजन से पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत मंत्री निवास पहुंचकर नवदंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे चुके थे। इससे वातावरण में उत्साह और उमंग और भी बढ़ गया।
वैवाहिक आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, बिल्हा के लोकप्रिय विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल, विधायक भावना बोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर, जांजगीर-चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक रेणुका सिंह, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा, विधायक रामकुमार, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी और पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित पार्टी के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अतिथियों ने नवविवाहित जोड़े को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। परिवारिक माहौल में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मेलजोल और आत्मीयता का दृश्य लोगों को खासा प्रभावित कर रहा था। कोरबा और आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे आमजन, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों का स्नेह भी समारोह में साफ दिखाई दिया।

देवांगन परिवार ने इस विशेष अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक समन्वय का यह अद्भुत क्षण वैवाहिक समारोह को अत्यंत भव्य और यादगार बनाता रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि मंत्री लखनलाल देवांगन के परिवार के इस शुभ अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व एकजुट दिखा, जिसने इस आयोजन को प्रदेश की चर्चा का विषय बना दिया।


Live Cricket Info
