सुलग उठा कटघोरा: भाजपा नेता की नृशंस हत्या के बाद व्यापारियों का फूटा गुस्सा, दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे लोग!

कटघोरा: क्षेत्र के केशलपुर इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग पर अज्ञात कार सवार हमलावरों ने टंगिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया
गंभीर हालत में अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की खबर मिलते ही समर्थकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.
जनपद सदस्य और प्रतिष्ठित ठेकेदार थे अक्षय गर्ग
मृतक अक्षय गर्ग बिंझरा क्षेत्र से वर्तमान जनपद सदस्य थे। इसके अलावा वे कटघोरा क्षेत्र के एक जाने-माने ठेकेदार भी थे और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
PMGSY के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे साइट पर जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, इसी दौरान हमलावरों ने उन पर हमला किया.
पुलिस ने शुरू की व्यापक घेराबंदी, आरोपियों की तलाश तेज
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है.अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
व्यापारियों में आक्रोश, शहर की दुकानें बंद
हत्या की घटना के विरोध में कटघोरा शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद कटघोरा क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Live Cricket Info