छत्तीसगढ़

SECL का 41वां स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया

Spread the love
Listen to this article

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व कोयलाfields लिमिटेड (एसईसीएल) का 41वां स्थापना दिवस 25 नवंबर 2025 को मुख्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण और सोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, स्वतंत्र निदेशक श्याम अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक गजानंद देवराव असोले, निदेशक (तकनीकी–संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन और निदेशक (तकनीकी–योजना/परियोजना) रमेश चंद्र महापात्र उपस्थित रहे।

इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक वीके सहगल, एमके थापर, एमपी दीक्षित, एके सिन्हा, ओमप्रकाश, बीआर रेड्डी, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) एलके श्रीवास्तव, पीके रायचौधरी, आरपी ठाकुर, मनोज प्रसाद, पूर्व निदेशक (वित्त) एके कोमावार, श्याम मुरारी चौधरी, जी. श्रीनिवासन, पूर्व निदेशक (कार्मिक) केके श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह और अनिल कुमार सिंह भी शामिल हुए। संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा-कौंसिल, ओबीसी एसोसिएशन तथा विभिन्न शाखाओं, क्षेत्रों और विभागों से आए अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मंचस्थ अतिथियों, संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति और विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सम्मान किया गया। इससे पूर्व ऑडिटोरियम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने निदेशक मंडल तथा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया और शहीद स्मारक एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य आयोजन के दौरान संबोधन में सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि 1985 में स्थापना के बाद से एसईसीएल ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल की विरासत रिकॉर्ड उपलब्धियों से भरी है और कंपनी को एक बार फिर देश की नंबर 1 कोयला कंपनी बनाना लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षित खनन, पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और कोयलांचल परिवार का कल्याण कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। एसईसीएल न केवल कोयला उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि हरित एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक मजबूत योगदानकर्ता है।

कार्यक्रम में एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), वीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई), कल्याण बोर्ड के महेंद्र पाल सिंह (बीएमएस), राजेश शर्मा (एटक), अमृत लाल विश्वकर्मा (सीटू), पी. चन्द्रकांत (सीएमओएआई), सुरक्षा समिति के संजय सिंह (बीएमएस), बी धर्माराव (एटक), इंद्रदेव चौहान (सीटू), जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा-कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के आरपी खांडे, एआर सिदार, ओपी नवरंग, ए. विश्वास और अनिरुद्ध कुमार चंद्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा कंपनी की नई वेबसाइट का अनावरण किया गया। स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (मानव संसाधन/औसं) वरुण शर्मा और उप प्रबंधक (ई/एम) सी. अनुराधा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप सिंह ने किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एसईसीएल का यह 41वां स्थापना दिवस न केवल गौरव और उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि आने वाले वर्षों में कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के सामूहिक संकल्प का प्रतीक भी बना।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button