हर बालिका राष्ट्र की पूंजी” थीम पर छात्राओं ने रचे सपनों का भविष्य

एमसीबी । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जनकपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रेरणादायी एवं सृजनात्मक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की प्रमुख थीम “हर बालिका राष्ट्र की पूंजी” रही। कहानी लेखन प्रतियोगिता का विषय “मेरे सपनों का भविष्य” रखा गया, जिसमें बालिकाओं ने अपने विचारों, सपनों और आकांक्षाओं को प्रभावशाली शब्दों में अभिव्यक्त किया।
उनकी कहानियों में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, समानता और सशक्त भारत के निर्माण की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
अभिव्यक्ति और आत्मबल को मिली नई दिशा :
इस आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनकी सोच को सकारात्मक दिशा देना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना था।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने यह साबित किया कि अवसर मिलने पर हर बालिका अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए परिवर्तन की धारा बन सकती है।
अधिकारियों की प्रेरक उपस्थिति :
कार्यक्रम जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग से वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ अनीता कुमारी शाह, सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर अमीषा कुशवाहा, तथा विधिक सेवा प्राधिकरण से अंजनी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी सहभागिता ने कार्यक्रम की प्रभावशीलता में वृद्धि की।
उत्साह को मिला सम्मान :
प्रतियोगिता में बालिकाओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना की गई। निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ कहानियों का चयन किया गया और सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी प्रसारित करते हैं।

Live Cricket Info