स्काउटिंग युवाओं के भीतर राष्ट्रवाद की भावना को जागृत कर रही : महापौर संजू देवी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया
कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर 7 नवम्बर को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन दिव्य ज्योति संस्थान में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत रहीं। इस मौके पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ भी मनाई गई, जहां सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन कर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
महापौर संजू देवी राजपूत ने स्काउट्स एवं गाइड्स के डायमंड जुबली वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्काउटिंग युवाओं के भीतर राष्ट्रवाद, अनुशासन और सेवा भावना को जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् जैसे गीत देश की आत्मा हैं, जो हर भारतीय के भीतर स्वाभिमान और देशभक्ति का संचार करते हैं।
समारोह की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स संस्था पिछले सात दशकों से देश में युवाओं को सामाजिक सेवा और जिम्मेदारी की राह पर प्रेरित कर रही है। उन्होंने युवा स्काउट्स और गाइड्स से समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं बालिका गृह की संचालिका
रुक्मणी नायर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में दिव्य ज्योति संस्थान की प्राचार्य रिता क्षेत्रपाल, रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. फरहाना अली, जिला आयुक्त (रोवर) डॉ. संजय गुप्ता, वरिष्ठ स्काउटर एसआर सोनंत, प्राचार्य बीएस पैकरा, पारस जैन, वीणा मिस्त्री और श्रीमती प्रतिमा भी मंचासीन रहीं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्काउट्स और गाइड्स दलों ने देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सेवा कार्यों की झलक पेश की। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Live Cricket Info
