आदर्श नगर बस्ती में तहसीलदारों पर हमला — तीन गिरफ्तार, छह फरार आरोपियों की तलाश जारी कुसमुंडा पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, ‘जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के लगवाए नारे

कोरबा।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में बीती रात दो तहसीलदारों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य की तलाश जारी है। घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस पुलिस ने इलाके में निकालकर लोगों को कानून-व्यवस्था का संदेश देने की कोशिश की।
गिरफ्तार आरोपियों में पुनेश, डिंपल और हितेश सारथी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हितेश सारथी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज रह चुके हैं। जुलूस के दौरान पुलिस ने आरोपियों से ‘जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे लगवाए, ताकि इलाके में संदेश जाए कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु मंगलवार देर रात किसी कार्यवश आदर्श नगर स्थित एक सैलून पहुंचे थे। उसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने उनके वाहन चालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे दोनों तहसीलदारों पर भी हमला कर दिया गया, जिससे उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं।
सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास, डकैती, बलवा और शासकीय कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने देर रात तक कई ठिकानों पर दबिश दी।
इस बीच, घटना के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। संघ ने कहा है कि राजस्व अधिकारी लगातार मैदानी कार्यों में जोखिम का सामना कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिस इलाके में यह घटना हुई, वहाँ असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ पहले से बढ़ी हुई हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने भी रात में शराबखोरी और झगड़े की शिकायतें पुलिस को दी थीं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Live Cricket Info