कवर्धा । दीपावली की रात शहर की सड़कों पर पटाखे फोड़कर वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवकों की करतूत अब उन्हें भारी पड़ गई है। कवर्धा पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही बाकी उपद्रवियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
घटना का विवरण
20 अक्टूबर की रात, दीपावली के मौके पर अंबेडकर चौक, कवर्धा के पास कुछ युवकों ने सड़क को ही पटाखा मैदान बना दिया। राहगीरों की सुरक्षा की परवाह किए बिना पटाखे फोड़ने और शोरगुल करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कवर्धा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
आशुतोष गुप्ता, पिता दिनेश गुप्ता (20 वर्ष), निवासी रामनगर, कवर्धा
प्रकाश साहू, पिता तिरीथ राम साहू (24 वर्ष), निवासी भेदली, कवर्धा
दुर्गेश धनकर, पिता शत्रुघ्न धनकर (25 वर्ष), निवासी मठपारा, कवर्धा
रूपेश देवदास, पिता तिजऊ राम (23 वर्ष), निवासी रामनगर, कवर्धा
इनके विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को 23 अक्टूबर 2025 को एसडीएम न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया।
बाकियों पर भी शिकंजा जल्द
पुलिस जांच में अन्य युवकों की भी पहचान कर ली गई है, जिनकी पता तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा: “दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है, शोरगुल और उपद्रव का नहीं। जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत करेंगे, उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों को अब त्यौहार की नहीं, कानून की ‘आतिशबाजी’ का अनुभव होगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कबीरधाम पुलिस हर वक्त मुस्तैद है और किसी भी असामाजिक तत्व को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा।
संदेश साफ है: त्योहार खुशियों का है, दिखावे और शोर-शराबे का नहीं। सार्वजनिक जगहों पर अव्यवस्था फैलाने वालों पर अब कानून की सख्त कार्रवाई होगी।

Live Cricket Info






