Home Chhattisgarh कोरबा में किराएदार बनकर आए लुटेरों ने लूटपाट की, ब्लेड से हमला...

कोरबा में किराएदार बनकर आए लुटेरों ने लूटपाट की, ब्लेड से हमला कर सोने-चांदी लूटे, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

307
0

कोरबा I कोरबा जिले में 2 युवकों ने घर में घुसकर लूटपाट की है। साथ ही एक युवक पर ब्लेड से हमला किया है। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी का है।

जानकारी के मुताबिक, देवेश सिंह घर पर अकेला था, जबकि उसकी मां इलाज के लिए बाहर गई हुई थीं।

इस दौरान दो अज्ञात युवक किराएदार बनने का बहाना बनाकर घर में घुसे और देवेश परब्लेड से हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले।

बड़े भाई को रायपुर से लौटने पर मिली मामले की जानकारी

 

देवेश के बड़े भाई सौरभ सिंह ने बताया कि रायपुर से लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। लुटेरों ने उनकी मां के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। स्थानीय निवासी भगवती राठौर ने बताया कि घायल युवक ने उन्हें अपने गले पर हमले की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को सूचित किया।

जांच में जुटी फोरेंसिक टीम भी

स्थानीय पार्षद अब्दुल रहमान ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में सीमा क्षेत्र के विवाद के कारण देरी हुई। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है।

इधर, सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कार्रवाई में कोई देरी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके

 

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here