Home Chhattisgarh खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग सम्पन्न, बालिका एवं महिला खिलाड़ियों ने...

खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग सम्पन्न, बालिका एवं महिला खिलाड़ियों ने सिखाए किक्स पंच के दांवपेंच

15
0

कोरबा,। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के निर्देशानुसार वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा प्रदेश एसोसिएशन के साथ मिलकर देशभर के 150 शहरों में अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग का आयोजन किया जा रहा है।

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इसी तारतम्य में प्रदेश एसोसिएशन द्वारा राज्य के 5 शहरों में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 11 अक्टूबर को डी डी एम पब्लिक स्कूल कोरबा में इसका आयोजन संपन्न हुआ।

एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता फेडरेशन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बालिकाओं एवं महिला खिलाड़ियों के कौशल विकास हेतु कराई जा रही है, जिसमें पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल फॉर्म्स एवं क्रिएटिव फॉर्म्स के किकबॉक्सिंग इवेंट्स में लगभग 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उक्त प्रतियोगिता में सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, सी वी कृष्णा प्रसाद प्रोजेक्ट हेड कोरबा अडानी पावर लिमिटेड, श्रीमती भावना खंडारे निरीक्षक महिला सेल प्रभारी कोरबा पुलिस, रिंकू बैरागी प्राचार्य डी डी एम पब्लिक स्कूल एवं गणमान्य अतिथियों ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, विद्यालय के उप प्राचार्य अनुराग भास्कर,रितेश साहा, प्रभात साहू, जुनैद आलम, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, मयंक डडसेना, रमेश साहू, अशोक साहू, हिमांशु यादव , जगदीश यादव,शुभम दास, सुयश नामदेव, प्रेरणा मुनि सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ, एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न जिलों, क्लब एवं विद्यालयों के किकबॉक्सर, अभिभावक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here