
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पत्रकार पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर सवाल पूछना एक पत्रकार को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसने सड़क खोदकर पाइप डालने की अनुमति को लेकर एक किराना व्यापारी से जवाब मांग लिया। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार जिया उल्ला खान अपने घर लौट रहे थे। उसी मार्ग पर दो दिन से सड़क खोदकर पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था, जिसकी खबर उन्होंने पहले भी प्रकाशित की थी। सोमवार देर रात जब उन्होंने देखा कि फिर से वही कार्य बिना अनुमति के जारी है, तो उन्होंने मौके पर जाकर व्यापारी से सवाल किया। इसी दौरान व्यापारी ने पहले तो बहस की और फिर अचानक पत्रकार को तमाचा जड़ दिया। बात यहीं नहीं रुकी— सड़क खोदने के लिए रखे फावड़ा से उस पर जानलेवा हमला भी कर दिया।
गनीमत यह रही कि पत्रकार ने खुद को बचाते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिससे पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। हमले में उनके पैर और जांघ में चोटें आई हैं।
पत्रकार को रेप के झूठे केस में फंसाने दी धमकी
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि हमलावर की पत्नी पत्रकार पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने की कोशिश करती दिखी। वह मौके पर कहती सुनाई दी कि “इसके खिलाफ रेप की कोशिश का मामला दर्ज कराते हैं”, जबकि पत्रकार लगातार अपनी सुरक्षा के लिए वीडियो बना रहा था।
सूत्रों के अनुसार, इसके बाद दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचकर झूठी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास भी करते रहे।
पत्रकार ने नहीं खोया संयम
हमले के बावजूद पत्रकार जिया उल्ला खान ने अपना संयम और पेशेवरिता बनाए रखी। उन्होंने न केवल हमला झेला, बल्कि पूरे घटनाक्रम का प्रमाण भी सुरक्षित किया। यह घटना एक बार फिर बताती है कि मैदान में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Live Cricket Info