गंतव्य को पहुंचना है तो चलना ही होगा दलदल भरी राह में…
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सरमा ग्राम पंचायत के अंतर्गत सरमा से सुखरीताल को जोडऩे वाली पीडब्ल्यूडी सडक़ की स्थिति जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग करीब 15 पंचायतों को जोड़ता है। वर्तमान में बारिश के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभाग को कई बार अवगत कराया गया कि सडक़ का सुधार कराया जाए, लेकिन न तो निर्माण हो रहा है.
और न ही मरम्मत की दिशा में कोई कदम उठाया गया। मामला कलेक्टर तक भी पहुंच चुका है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सडक़ की बदहाली को देखते हुए सरपंच ने पंचायत की मूलभूत राशि से डस्ट डलवाना शुरू किया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने वैसे भी पंचायतों की मूलभूत राशि कम कर दी है।
ऐसे में इस राशि का उपयोग पीडब्ल्यूडी मार्ग पर करना पंचायत के विकास कार्यों को प्रभावित कर सकता है। ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग सडक़ सुधार की दिशा में कदम नहीं उठाता है, तो आने वाले दिनों में वे प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Live Cricket Info