बालोद के पास ट्रेन पटरी में मिली लाश

बालोद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय मुकेश साहू, निवासी ग्राम कसही के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे पटरी पर मिली, जिससे साफ जाहिर होता है कि उसने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
बालोद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
Live Cricket Info