महासमुंद में हादसा : ट्रैक्टर पलटने से दो महिला समेत चार की मौत
महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भालू कोना में एक सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें 4 की मौत हो गई है. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष बताए गए हैं. दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए है। सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों को बसना अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है उनकी हालत पहले से ठीक बताई गई है। तीन गंभीर रूप से घायलों को उचित उपचार हेतु महासमुंद भेजा गया।
जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम भालू कोना जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दूर खेत में जाकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से 4 की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम से दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए।

Live Cricket Info