बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाया, ली सुरक्षा की जिम्मेदारी
महावृक्षारोपण अभियान: जशपुरनगर जिले में 51 हजार पौधों को रोपण
जशपुरनगर। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के अहवान पर एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान का आयोजन विगत दिवस जशपुर वनमण्डल अंतर्गत जिले के सभी परिक्षेत्रों में किया गया। जिसके तहत् जिले में 51000 पौधों का रोपण किया गया है। इस अभियान में जिले के समस्त परिक्षेत्रो के विभिन्न पंचायतो में, शैक्षणिक संस्थान अंगानबाड़ी से लेकर महाविद्यालयों के प्रांगण में तथा देव सरना स्थलों, पुलिस थाना, गोठान, पंचायत भवनों एवं विभिन्न वन क्षेत्र में उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के प्रचार्य, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष, थाना , चौकी के प्रभारीयों की गरिमा मय उपस्थिति में जनमानस के सहयोग से भिन्न-भिन्न प्रजाति के पौधों को रोपण वृहद् स्तर पर किया गया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाया एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

Live Cricket Info
