राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
नई दिल्ली (ग्रामयात्रा छतीसगढ़ )। गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघाणीनगर इलाके में डॉक्टरों के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक थे। राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा गया- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’

Live Cricket Info