मैनपाट क्षेत्र के ढोंढागांव में मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में मां-बेटी सहित चार लोग बह गए
सरगुजा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मैनपाट क्षेत्र के ढोंढागांव में मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में मां-बेटी सहित चार लोग बह गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण जंगल से मशरूम (पुटू) बीनकर नदी पार कर रहे थे।ग्रामीणों के अनुसार, पुटू बिनने जाते समय नदी में पानी घुटनों तक था, लेकिन लौटते समय जलस्तर तेजी से बढ़ गया और कमर से ऊपर बहने लगा। तेज बहाव में फंसे चार लोग सोमारी (45), उसकी बेटी अंकिता (8), बिनावती (30) और आरयस (3) बह गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी और स्वयं भी खोजबीन में जुट गए। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कलेक्टर व पुलिस अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। एसडीआरएफ, सीतापुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम खोज अभियान चला रही है। अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। बता दें कि भारी बारिश के बीच गुरुवार दोपहर 1 बजे जशपुर कुनकुरी के ढोढ़ीबहार में ईब नदी के टापू पर मछली पकड़ रहे तीन लोग बाढ़ में फंस गए थे। इधर, जशपुर के नजदीक डूमरटोली एनिकट के पुल पर एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फंसा हुआ था। फंसे लोगों को बचाने के लिए पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची थी।

Live Cricket Info
