कोरबा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में कोरबा नगरीय क्षेत्र के लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर कन्वेन्शन हॉल में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नगरवासी योगाभ्यास में शामिल हुए ।
इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि योग हमारे जीवन को स्वस्थ और सुखी बनाने में मदद करता है। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम में योग गुरुओं द्वारा विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी योगाभ्यास में भाग लिया ।

Live Cricket Info
