छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला
जगदलपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जगदलपुर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने रॉन्ग साइड जाकर बुलेट को टक्कर मार दी। घटना में बुलेट सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 युवक घायल है।
मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। बीजापुर नेशलन हाईवे 63 पर जावंगा में CRPF के कैंप के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है मृतक महिला प्रेम लता तामो (48) दंतेवाड़ा के चितालंका की रहने वाली है और सरकारी स्कूल में टीचर है। वहीं, घायल दयानंद समर्थ (28) भी दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
