छत्तीसगढ़
शबे कद्र आज और अलविदा जुमा कल

भिलाई (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। माहे रमजान में खास इबादत की रात शबे कद्र 27 मार्च को है और 28 मार्च को अलबिदा जुमा है। शबे क्रद की रोज शहर की तमाम मस्जिदों में तरावीह की नमाज में पढ़ा गया पवित्र कुरआन मुकम्मल होने पर दुआएं की जाएंगी। वहीं तरावीह पढ़ाने वाले हाफिजों, मस्जिद के इमामों और मुअज्जिनों सहित तमाम लोगों का इस्तकबाल किया जाएगा। वहीं लोग मस्जिदों में रात भर ठहर कर इबादतें करेंगे।
घरों में भी लोग रात भर इबादत करेंगे। शबे कद्र को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिदों में खास इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह माहे रमजान का आखिरी जुमा 28 मार्च को होगा। जिसमें जुमे की नमाज में दोपहर में बड़ी तादाद में लोग मस्जिदों में जुटेंगे। इसे देखते हुए खास तैयारियां मस्जिद कमेटियों की ओर से की जा रही है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info