संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
सड़क दुर्घटना रोकने की दिशा में जागरूकता लाने आवश्यक कार्यवाही करें -सांसद
बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सड़क दुर्घटना को रोकने सड़क दुर्घटना से मृत्यु में कमी लाने के लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी है। इस ओर नियम विरूद्ध वाहन चालन करने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाए इस दिशा में संबंधित विभागों द्वारा समन्वित रूप में प्रयास किया जाए उक्त निर्देश सांसद बस्तर महेश कश्यप ने जिला कार्यालय में आयोजित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में दिए। वहीं एक वर्ष के भीतर हुए सड़क दुर्घटना के कारणों सहित यातायात नियमों के पालन लाईसेंस बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Live Cricket Info