प्रतापपुर में अवैध साल लकड़ी जब्त, वन विभाग ने दर्ज किया अपराध

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग और हाथी मित्र दल की संयुक्त कार्रवाई में अवैध साल लकड़ी की बड़ी खेप जब्त की गई। विभागीय टीम ने मौके से कुल 42 नग साल लकड़ी के चिरान बरामद किए।
ऐसे हुआ खुलासा
वन विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम झींगादोहर के पंडोपारा में एक वाहन में अवैध लकड़ी लोड की जा रही है। मुख्य वन संरक्षक और वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने छापा मारकर वाहन की तलाशी ली। इसमें 19 नग साल लकड़ी बरामद हुई।
इसके बाद आस-पास के गन्ना और मक्का के खेतों की तलाशी लेने पर 23 नग साल लकड़ी के चिरान और मिले।
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वन विभाग ने बरामद लकड़ी और वाहन को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में वन अधिनियम, 1927 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Live Cricket Info
