छत्तीसगढ़राजनीती

कोरबा: विकास महतो के प्रयासों से पहली बार कटघोरा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

विकास महतो ने जायसवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कटघोरा के विकास के लिए उनके समर्थन की प्रशंसा की

Spread the love
Listen to this article

CM Vishnu Dev Sai announces key projects for Katghora during Sahasrabahu Jayanti

कोरबा : भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो के विशेष प्रयासों के बाद पहली बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कटघोरा का दौरा किया और जायसवाल समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कटघोरा नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण, एक सर्व-सुविधायुक्त विश्राम गृह का निर्माण, और नगर के एक प्रमुख चौक का नाम भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर रखने की घोषणा शामिल है।

Vikash Mahato’s efforts lead to CM’s visit and development promises for Katghora.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जायसवाल समाज की शिक्षित और समृद्ध पहचान की सराहना करते हुए कहा कि समाज छत्तीसगढ़ के विकास में अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने जायसवाल समाज की सामाजिक जागरूकता और योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।

Chhattisgarh CM’s historic visit to Katghora boosts local infrastructure and growth

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राज्य की शासकीय योजनाओं का उल्लेख किया, जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना की अब तक नौ किश्तें दी जा चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बताया कि 14 नवंबर से प्रदेश भर में धान की खरीदी की शुरुआत होगी।

Sahasrabahu Jayanti in Katghora marks a turning point with CM’s impactful declarations

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो मौजूद रहे। विकास महतो ने जायसवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कटघोरा के विकास के लिए उनके समर्थन की प्रशंसा की।

Katghora welcomes CM for the first time, thanks to Vikash Mahato’s initiative

इससे पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए जायसवाल समाज के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका मेला ग्राउंड पर भव्य स्वागत किया, जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा कार्यक्रम स्थल अग्रसेन भवन पहुंचे। यहां, मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का जायसवाल समाज की ओर से गरिमामय स्वागत किया गया।

Major development announcements in Katghora by Chhattisgarh CM at Sahasrabahu Jayanti

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button