कमलिनी एम.जी.एम. नर्सरी स्कूल बालको ने किया दशहरा उत्सव का आयोजन
कोरबा /
कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल प्रांगण में स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुमा जोसेफ के कुशल निर्देशन में दशहरा पर्व का उत्सव मनाया गया। जिसमें नर्सरी के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गरबा गानों पर सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने महर्षि तुलसीदास कृत रामचरित मानस सुंदरकाण्ड का कई मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें हनुमान जी का लंका आगमन,माता सीता की खोज , लंका आक्रमण, रावण वध तथा माता सीता की वापसी का दृश्य को मनमोहक दिखाया गया।
बच्चों ने सम्पूर्ण दृश्य बड़े ही मनोहारी ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा त्यौहार को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस तरह के आयोजन से बच्चे भारत की संस्कृति ,त्योहार , परंपरा इत्यादि से भली भांति परिचित हुए। कार्यक्रम के अंत में बाल कलाकारों के साथ साथ सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।

Live Cricket Info