छत्तीसगढ़
संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली में पदस्थ संयुक्त आवासीय आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है। उन पर गैर जिम्मेदाराना और आर्थिक अनिमितता का आरोप लगाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि संयुक्त आवसीय आयुक्त संजय अवस्थी पे अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न कर सर्व संबंधितों से गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया। उन पर यह भी आराेप है कि वाहनों की बुकिंग में मनमानी कर आर्थिक अनियमितता की है। उन पर अपने पद का दुरूपयोग किया है। सिविल सेवा में कदाचरण के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आवासीय आयुक्त डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी की अनुशंसा पर संजय अवस्थी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info