मोहर्रम 8 जुलाई से, इमामबाड़ों में होंगी मजलिसें
दस दिनों तक होगा ज़िक्रे शोहदाए करबला
रायपुर। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोमिनपारा सहित शहर के अन्य इमामबाड़ों में 8 जुलाई से मजलिसों का आयोजन किया जायेगा। दस दिनों तक करबला की दर्दनाक घटना पर तकरीर होगी। हैदरी मस्जिद ट्रस्ट , शीआ असना अशरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली हैदर अली ने बताया है कि मोहर्रम माह 8 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। दस दिनों तक हज़रत इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की याद में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
प्रतिवर्षानुसार मातमी जुलूस और मजलिसों का आयोजन होगा। 9, 12 और 14 जुलाई को मोमिनपारा में रात्रि में मातमी जुलूस निकाला जायेगा। यौमे आशूरा का मुख्य मातमी जुलूस 17 जुलाई को दोपहर बाद मोमिनपारा से निकाला जायेगा। यह जुलूस करबला तालाब में समाप्त होगा| इस मातमी जुलूस में अलम और कलात्मक ताज़िये सम्मिलित होंगे।


Live Cricket Info
